RJD की मानव श्रृंखला पर BJP का तंज – नकल करने वाले तेजस्वी यादव को कब आएगी अक्ल

नीलकमल, पटना
दिल्ली से करीब 20 दिन बाद नए साल में पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि 30 जनवरी को महागठबंधन की ओर से किसान और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बिहार में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बिहार के किसानों को मजदूर बना कर रख दिया है। इसलिए किसानों और बेरोजगारों के समर्थन और केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में 30 जनवरी को संपूर्ण बिहार के किसान मजदूर बेरोजगार युवा और समाज के सभी वर्ग मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।

नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को बनाया बेरोजगारी का केंद्र : तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी नीति वापस लेना ही होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार से जहां सभी लोग त्रस्त हैं वही बिहार की नीतीश सरकार की वजह से पलायन करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही बिहार में पिछले 16 साल से एक भी उद्योग नहीं लगा जिसके कारण बेरोजगारी भी काफी बढ़ गई। तेजस्वी यादव ने कहा कि वैसे भी इस बार नीतीश कुमार खुद ही कह रहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं करना चाहते उन्हें जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया गया यानी वह जबरदस्ती के मुख्यमंत्री हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हे इसलिए लगता है कि बिहार में 6 महीने के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।

विधानसभा का सत्र छोटा हुआ होता तो आरजेडी सीएम आवास का करेगी घेराव
सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर विधानसभा में होने वाले बजट सत्र के लिए 4 दिन का समय निर्धारित किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि सरकार विपक्ष के हमलों से बचना चाहती है इसलिए कोरोना वैक्सीन का बहाना बना रही है। जबकि वैक्सीन से सत्र का कोई लेना देना नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा का सत्र नए विधायकों के लिए सीखने का एक अच्छा अवसर होता है। इसलिए उनकी पार्टी विधानसभा के छोटे सत्र का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा सही तरीके से नहीं चलेगी तो वक्त उनकी पार्टी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

सोमवार को तेजस्वी यादव ने की सभी प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में सोमवार को आरजेडी के सभी प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक की। इस बैठक में पार्टी को जिन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है वहां पर संगठन को मजबूत करने से लेकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि, तेजस्वी यादव 15 जनवरी के बाद विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए जनता का धन्यवाद करने निकलेंगे। इसके साथ ही आरजेडी के सभी सदस्य 30 जनवरी को बनाए जा रहे मानव श्रृंखला को लेकर भी जनता के बीच जाने का काम करेंगे।

बिहार में कई मुद्दों पर बन चुकी है मानव श्रृंखला
बिहार के लिए अब मानव श्रृंखला कोई नई बात नहीं है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाने का काम किया था। इसके बाद जल जीवन हरियाली बाल बाबा विवाह उन्मूलन और दहेज प्रथा के विरोध में मानव श्रृंखला का निर्माण करा चुके हैं। वही नीतीश सरकार के विरोधी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता ने भी शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को लेकर बिहार में मानव श्रृंखला का निर्माण करा चुके हैं। वही जब नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली बाल विवाह उन्मूलन और दहेज प्रथा के विरुद्ध जब मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया था। उसके विरोध में आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मानव श्रृंखला बनाकर नीतीश सरकार का विरोध किया था।

बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि धन्यवाद यात्रा और मानव श्रृंखला बनाने की बात कह कर, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल तो कर रहे हैं लेकिन वह उनके जैसा अक्ल कहां से लाएंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इसके पहले भी तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करने की कोशिश की थी। जब कोरोना वारियर के लिए प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से दीया जलाने का आह्वान किया था। तब सभी देशवासियों ने प्रधानमंत्री के कहने पर दिया जलाने का काम किया था। पीएम की नकल करते हुए तेजस्वी यादव ने भी लालटेन जलाने का आव्हान किया था। लेकिन तेजस्वी यादव के कहने पर भी आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने भी लालटेन नहीं जलाया था।

कार्यकर्ताओं को आगे कर फिर भाग खड़े होंगे तेजस्वी यादव : बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा, तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि इस बार अगर बिहार विधानसभा का बजट सत्र छोटा हुआ तो वह और सीएम आवास और राजभवन के सामने धरना पर बैठेंगे। प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले यह बताना चाहिए कि वह फिर अपने कार्यकर्ताओं को आगे करके खुद बिहार से भाग तो नही जाएंगे। क्योंकि तेजस्वी यादव पिछले विधानसभा सत्र या फिर चमकी बुखार और बिहार में आए बाढ़ के दौरान भगोड़ा बने हुए थे। इसलिए नेता प्रतिपक्ष को पहले यह बताना चाहिए कि वह फिर बिहार से भाग तो नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *