प्रणय राज, नालंदा
बिहार के नालंदा में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गिरियक थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां बेलदरिया गांव के राष्ट्रीय उच्च पथ 20 पर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार, नवादा से किसान अपने घर बेलदरिया गांव आ रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
बिहार के नालंदा में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गिरियक थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां बेलदरिया गांव के राष्ट्रीय उच्च पथ 20 पर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार, नवादा से किसान अपने घर बेलदरिया गांव आ रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
मिली जानकारी अनुसार, घटना अपराहन 4 बजे की है, नवादा से बैंक से रुपये निकालकर किसान मिथलेश कुमार अपने घर बेलदरिया गांव आ रहा था। उसी समय झपटा मारकर मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया। पीड़ित किसान मिथलेश कुमार ने बताया कि मेरी बेटी की शादी होने वाली है, उसी के लिए मुख्य शाखा एसबीआई नवादा में वर्षों से पैसे जमा कर रहा था।
उन्होंने बताया कि बेटी की शादी खर्च के लिए मुख्य शाखा एसबीआई नवादा से 7 लाख रुपये लेकर अपना घर बेलदरिया गांव बस से मैं और पिता दोनों आ रहे थे।जैसे ही बस से नीचे उतरा, दो मोटरसाइकिल सवार झपट्टा मारकर फरार हो गए।
गिरियक थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना का सीसी फुटेज से लुटेरा की जानकारी प्राप्त की जा रही है बहुत जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।