chicken eggs latest price: चिकन और अंडों की कीमत में भारी गिरावट, जानिए नया रेट

नई दिल्ली
सर्दियों में चिकन और अंडों की सबसे ज्यादा खपत होती है। लेकिन इस बार देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने से इनकी खपत में भारी कमी आ गई है। मांग में कमी के कारण चिकन और अंडों की कीमत में भी भारी गिरावट आई है। देश के 10 राज्यों केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है।

पिछले बुधवार से देश के विभिन्न हिस्सो में बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों के मरने की खबर आनी शुरू हुई थी। इससे देशभर में चिकन और अंडों की कीमत में काफी गिरावट आई है। महाराष्ट्र में चिकन की कीमत 82 रुपये से 58 रुपये, गुजरात में 94 रुपये से 65 रुपये और तमिलनाडु में 80 रुपये से घटकर 70 रुपये पर आ गई है।

अंडों की कीमत में गिरावटइस दौरान तमिलनाडु के नमक्कल में अंडों की कीमत 5.10 पैसे प्रति पीस से घटकर 4.20 रुपये रह गई। हरियाणा के बरवाला में एक 5.35 रुपये से घटकर 4.05 रुपये और पुणे में 5.30 रुपये से घटकर 4.50 रुपये पर आ गई। एक अनुमान के मुताबिक देश में रोज 1.3 करोड़ चिकन और 20 करोड़ अंडों की बिक्री होती है। सर्दियों में यह संख्या क्रमशः 1.5 करोड़ और 28-29 करोड़ पहुंच जाती है। जानकारों के मुताबिक बर्ड फ्लू के डर से पिछले 4-5 दिन में खपत में 30 से 40 फीसदी गिरावट आई है।

दिल्ली में क्या है कीमतदिल्ली में राज्य सरकार ने गाजीपुर में थोक मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए बंद कर दिया है और दूसरे राज्यों से मुर्गों की आवक पर रोक लगा रखी है। जानकारों के मुताबिक दिल्ली में अंडों की मांग में भारी कमी आई है जिससे कीमतें भी प्रभावित हुई हैं। दिल्ली में चार दिन पहले 30 अंडों की क्रेट 140 रुपये में बिक रही थी जो अब 120 रुपये में बिक रही है। कीमतों में और गिरावट की आशंका है। गाजीपुर थोक मंडी बंद है लेकिन शहर में रीटेलर के मौजूदा स्टॉक को बेचने पर कोई पाबंदी नहीं है। शहर में चिकन 160 से 200 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *