Australia vs India: जसप्रीत बुमराह चोटिल, चौथे टेस्ट से हुए बाहर: रिपोर्ट्स

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को काफी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम हिस्सा हैं। बुमराह को सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

खबर है कि बुमराह की स्कैन रिपोर्ट में स्ट्रेन नजर आ रहा है और भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें खिलाकर कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहता। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है इसी को देखते हुए टीम प्रबंधन बुमराह की चोट के बढ़ने का खतरा मोल नहीं लेना चाहता।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘जसप्रीत बुमराह को सिडनी में फील्डिंग के दौरान एबडॉमिनल स्ट्रेन हो गया था। वह ब्रिसबन टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वह उपलब्ध रह सकते हैं।’

उम्मीद की जा रही है कि दो टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज ही भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। इसके साथ ही नवदीप सैनी भी टीम का हिसासा होंगे। शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन को भी 15 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

ध्यान देने की बात है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव के अलावा बल्लेबाज केएल राहुल भी सीरीज से पहले ही बाहर चुके हैं। वहीं सिडनी टेस्ट में चोट के बाद रविंद्र जडेजा भी ब्रिसबने टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *