ICC Test Championship Points Table: देखें कौन सी टीम है कहां

दुबई
आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल देखें। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाया है। भारतीय टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है।

टीम सीरीज मैच जीत हार ड्रॉ अंक प्रतिशत (%)
ऑस्ट्रेलिया 4* 13 8 3 2 332 73.8
भारत 5* 12 8 3 1 400 70.2
न्यूजीलैंड 5 11 7 4 0 420 70.0
इंग्लैंड 4 15 8 4 3 292 60.08
साउथ अफ्रीका 3 9 3 6 0 144 40.0
पाकिस्तान 4.5 10 2 5 3 166 30.7
श्रीलंका 3 6 1 4 1 80 22.2
वेस्टइंडीज 3 7 1 6 0 40 11.1
बांग्लादेश 1.5 3 0 3 0 0 0.00

कितनी टीमें
आईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगे।

क्या होगा अगर फाइनल ड्रॉ या टाइ रहे
अगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है। ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है।

रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं। लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो रिजर्व डे में मैच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *