कोरोना वैक्सीनः दिल्ली पहुंच गई पहली खेप, किन अस्पतालों में लगेगी, देखिए लिस्ट

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से निकली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। 16 जनवरी से पूरे भारत में कोरोना के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा। यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। फिलहाल देश में दो कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ को मंंजूरी मिली है जबकि 4 अभी प्रोसेस में है। यहां हम आपको राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हर अपडेट बता रहे हैं।

Corona Vaccination in Delhi: 16 जनवरी से देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीककारण अभियान शुरू होगा। इस बाबत वैक्सीन की पहली खेप राजधानी दिल्ली पहुंच गई है।

दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, जानें किन इलाकों में किस सेंटर पर लगेगी

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से निकली कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। 16 जनवरी से पूरे भारत में कोरोना के टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा। यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। फिलहाल देश में दो कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ को मंंजूरी मिली है जबकि 4 अभी प्रोसेस में है। यहां हम आपको राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हर अपडेट बता रहे हैं।

दिल्ली के इन प्रमुख अस्पतालों में लगेगी कोरोना की वैक्सीन
दिल्ली के इन प्रमुख अस्पतालों में लगेगी कोरोना की वैक्सीन

1- लोक नायक हॉस्पिटल

2- सेंट स्टीफन्स

3-जीबी पंत

4- बीएल कपूर

5-सर गंगाराम

6-लालबहादुर शास्त्री

7-मैक्स पटपड़गंज

8- धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशिएलिटी

9- नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल

10- RML

11- कलावती सरन

12- बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल

13-संजय गांधी हॉस्पिटल

14- राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल

15- GTB हॉस्पटल

16- राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी

17- शांति मुकुंद

18- मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशिएलिटी

20- सफदरजंग

21- AIIMS

22- मूलचंद खैराती राम हॉस्पिटल

23- विमहंस

24- होली फैमिली

25- इंद्रप्रस्थ अपोलो

26-महाराजा अग्रसेन

27-DDU

28- माता चन्नन देवी हॉस्पिटल

दिल्ली में 89 वैक्सिनेशन सेंटर्स पर लगेगी वैक्सीन
दिल्ली में 89 वैक्सिनेशन सेंटर्स पर लगेगी वैक्सीन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में 89 अस्पतालों के हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इनमें 40 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पताल हैं। वहीं, देशभर में करीब 5000 सेंटर होंगे जहां हेल्थवर्कर्स को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी।

दिल्ली के किन इलाकों में कितने सेंटर्स
दिल्ली के किन इलाकों में कितने सेंटर्स

सबसे ज्यादा 12 वैक्सीनेशन सेंटर्स वेस्ट दिल्ली में हैं जबकि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सिर्फ दो सेंटर्स हैं। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन के लिए 11 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, सेंट्रल दिल्ली और साउथ ईस्ट दिल्ली में 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं। साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में 9-9 सेंटर्स हैं। शाहदरा में 8, नई दिल्ली में 7, ईस्ट दिल्ली में 6 और नॉर्थ दिल्ली में 5 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं।

LNJP से सीएम केजरीवाल शुरू करेंगे टीकाकरण कार्यक्रम
LNJP से सीएम केजरीवाल शुरू करेंगे टीकाकरण कार्यक्रम

शनिवार 16 जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। आपको बता दें कि एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली में सबसे बड़ा कोविड फैसिलिटी सेंटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *