ट्रंप की 'चेतावनी'- मेरे खिलाफ महाभियोग से अमेरिका में जबरदस्त गुस्सा, नहीं चाहता कोई हिंसा हो

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दूसरी बार अपने खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के कारण अमेरिका के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। मैं नहीं चाहता कि कोई हिंसा हो। आज अमेरिकी संसद में ट्रंप के खिलाफ लाए गए महाभियोग के प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। अमेरिकी संसद यूएस कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों के हमले के बाद से ही कई रिपब्लिकन सांसद भी अपनी ही पार्टी के राष्ट्रपति के खिलाफ बताए जा रहे हैं।

ट्रंप ने महाभियोग प्रस्ताव पर दिखाया गुस्सा
ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर बन रहे दीवार का निरीक्षण करने के लिए टेक्सास रवाना होने से पहले कहा कि वे जो कर रहे हैं, यह वास्तव में बहुत भयानक बात है। हम चाहते हैं कि कोई हिंसा न हो। कभी हिंसा न करें। ट्रंप का सीधा इशारा हाल में ही एफबीआई और यूएस नेशनल गार्ड की हिंसा के आशंका वाले बयान के तरफ है। आज ही ट्रंप ने राजधानी वॉशिंगटन में 24 जनवरी तक के लिए आपातकाल का ऐलान किया है।

आज महाभियोग पर होनी है वोटिंग
आज जैसे ही अमेरिकी संसद की कार्यवाही शुरू होगी वैसे ही सदन उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट को राष्ट्रपति ट्रंप को सत्ता से हटाने के किए अनुरोध करेगा। हालांकि, इस बात की संभावना बेहद कम है कि माइक पेंस राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी संविधान के 25वें संशोधन का उपयोग करेंगे। जिसके तहत किसी पदस्थ राष्ट्रपति को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद से हटाया जा सकता है।

1 कार्यकाल में दो बार महाभियोग का सामना करने वाले ट्रंप पहले राष्ट्रपति
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के नेतृत्व में डेमोक्रेटिक सांसद पहले ही विद्रोह को उकसावा देने के लिए ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को पेश कर चुके हैं। जिसके बाद कार्यवाही को आगे बढ़ने के लिए डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के सांसदों का सहयोग भी मांगा है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिनके एक कार्यकाल में दो बार महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है।

एफबीआई और नेशनल गार्ड्स जता चुके हैं हिंसा की आशंका
एफबीआई ने कैपिटल बिल्डिंग में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के बाद अब आगाह किया है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यभार संभालने के कुछ दिन पहले उसे वाशिंगटन सहित सभी 50 राज्यों की राजधानियों में हथियारबंद प्रदर्शन आयोजित करने की खबरें मिली है। यूएस नेशनल गा्र्डस ब्यूरो ने भी अगले सप्ताह दंगों की आशंका को लेकर आगाह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *