उइग़र मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर ब्रिटेन ने चीन से आयात पर लगाये नियंत्रण

लंदन, 12 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन ने मंगलवार को एक अहम फैसले में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के मानवीय अधिकारों के ‘‘भयावह’’ उल्लंघन के मामले में चीनी कंपनियों से माल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ब्रिटेन की विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने संसद के निचले सदन- हाउस आफ कामंस में वक्तव्य दिया कि संयुकतराष्ट्र को वहां (उइग़र मुसलमानों के क्षेत्र में) जाने की छूट होनी चाहिये ताकि वह उन पर अत्याचार की खबरों की समीक्षा कर सके। ब्रिटेन की योजना चीन पर राजनयिक दबाव बढ़ाने की है ताकि वह उस इलो में अपनी दमन की कार्रवाई को रोके। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने के लिये कदम उठज्ञना होगा कि कोई भी कंपनी माल आपूर्ति की ऐसी श्रृंखला की कड़ी नहीं हो जो कि शिनझिंग के यातना शिविरों से शुरू होती है।’’ राब ने कहा इस दिशा में कदम उठाते हुये उसके विदेश, राष्ट्रकुल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) विभाग और अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग ने नई विस्तिृत दिशानिर्देश जारी किये हैं। यह दिशानिर्देश शिनझिंग के साथ संपर्क रखने वाले कंपनियों से जुड़े जोखिमों को लेकर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *