EXCLUSIVE: सोनाली फोगाट के अली गोनी को प्रपोज करने पर, जैस्मिन ने कही दिल छू लेने वाली बात

‘बिग बॉस 14’ से हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें सोनाली फोगाट, जैस्मिन भसीन के घर से बेघर होते ही अली गोनी के लिए इज़हार-ए-इश्क करती हैं और कहती हैं कि उन्हें उनकी आंखों में देखते रहने का मन करता है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे सोनाली का नए दाव के रूप में देख रहे थे।

लेकिन जब जैस्मिन भसीन से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने खास बातचीत में पूछा कि उन्हें कैसा लगा जब सोनाली ने उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी के सामने प्यार का इज़हार किया, तो जैस्मिन ने कहा, ‘अली की आंखें हैं ही ऐसी है कि जो भी देखता है उनमें खो जाता है। मुझे लगता है कि यह बहुत ही क्यूट है कि उन्होंने अली को प्रपोज किया। जो सोनाली जी ने फील किया वह एक्सप्रेस किया।’

‘प्यार तो किसी को भी और किसी से भी हो सकता है’
जैस्मिन आगे बोलीं, ‘उस घर में नफरत तो सब फैलाते फिरते हैं। लेकिन उनके मन में अली के लिए प्यार है तो उसे जाहिर भी किया। ऐसी चीजें शेयर करने से बढ़ती हैं। इसमें कुछ गलत या गंदा नहीं कह सकते। प्यार तो किसी को भी किसी से भी हो सकता है। इसमें कुछ गलत नहीं है।’

पढ़ें:

क्या जैस्मिन को हुई जलन?
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें जलन नहीं हुई, तो जैस्मिन ने कहा, ‘हम सोनाली जी को मां की तरह ट्रीट करते थे, तो फिर मुझे जलन क्यों होगी? 100 लोग हमें पसंद करते हैं पर मुझे तो पता है कि अली के दिल में कौन है।’

पढ़ें: अली गोनी से इस साल शादी करेंगी जैस्मिन भसीन
बता दें कि जैस्मिन भसीन हाल ही बिग बॉस के घर से बेघर हुईं। उनके बेघर होने पर अली गोनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था और अस्थमा अटैक भी आ गया था। जैस्मिन घर से बाहर तो आ गई हैं, लेकिन अभी भी उनका दिल और मन अली में ही है। वहीं जैस्मिन ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि अली के घर से बाहर आने के बाद उनके पैरंट्स अली की फैमिली से मिलेंगे और सब सही रहा तो वह इसी साल अली गोनी से शादी कर लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *