'स्लमडॉग मिलेनियर' वाले डैनी बॉयल बनाएंगे रॉक बैंड 'सेक्स पिस्टल्स' पर टीवी सीरीज

ऑस्कर जीत चुकी फिल्म ‘स्ममडॉग मिलेनियर’ बनाने वाले डायरेक्टर एक सिक्स पार्ट की टीवी सीरीज बनाने जा रहे हैं जो 70 के दशक के मशहूर ब्रिटिश बैंड पर आधारित होगी। यह सीरीज गिटारिस्ट स्टीव जोन्स के संस्मरण पर आधारित होगा। सीरीज में ऐन्सन बून को जॉन लीडन और लुई पैट्रिज को सिड विसियस के किरदार में कास्ट किया गया है।

इस सीरीज का नाम ‘पिस्टल’ होगा। खबर है कि इस सीरीज में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की स्टार मैसी विलियम्स को पामेला रूक का किरदार दिया जाएगा जबकि टॉबी वॉलेस जॉन्स के किरदार में नजर आएंगे।

सीरीज की शूटिंग मार्च से शुरू होगी और यह अमेरिकन टीवी नेटवर्क एफएक्स पर प्रसारित की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी भी यूके के ब्रॉडकास्टर्स ने इसे प्रसारित करने की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसे बीबीसी पर प्रसारित किया जाएगा जो पहले भी एफएक्स की कई अमेरिकन सीरीज का प्रसारण कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *