अमेरिका के 51 साल बाद चीन ने चांद पर गाड़ा झंडा, मिट्टी-चट्टान लेकर Chang'e-5 धरती को निकला

अंतरिक्ष की रेस में अमेरिका को टक्कर देने में लगे चीन ने चांद की सतह पर अपना झंडा गाड़ दिया है। अमेरिका के 51 साल बाद आखिरकार चीन के स्पेसक्राफ्ट Chang’e-5 ने यह झंडा चांद पर फहराया है और अब यह चांद से सैंपल लेकर धरती की ओर निकल चुका है। पेइचिंग की स्पेस अथॉरिटी ने इसकी तस्वीर जारी की है। इससे पहले सिर्फ अपोलो मिशन के दौरान अमेरिका का झंडा चांद पर लगाया गया था।

Chinese Lunar Mission: चांद से मिट्टी और चट्टान का सैंपल लेने गया Chang’e -5 स्पेसक्राफ्ट धरती की ओर निकल चुका है। इससे पहले उसने चांद की सतह पर चीन का झंडा लगाया है।

अमेरिका के 51 साल बाद चीन ने चांद पर गाड़ा झंडा, मिट्टी-चट्टान लेकर Chang'e-5 धरती को निकला

अंतरिक्ष की रेस में अमेरिका को टक्कर देने में लगे चीन ने चांद की सतह पर अपना झंडा गाड़ दिया है। अमेरिका के 51 साल बाद आखिरकार चीन के स्पेसक्राफ्ट Chang’e-5 ने यह झंडा चांद पर फहराया है और अब यह चांद से सैंपल लेकर धरती की ओर निकल चुका है। पेइचिंग की स्पेस अथॉरिटी ने इसकी तस्वीर जारी की है। इससे पहले सिर्फ अपोलो मिशन के दौरान अमेरिका का झंडा चांद पर लगाया गया था।

लाया ‘चांद का टुकड़ा’
लाया 'चांद का टुकड़ा'

चीन के Chang’e-5 का नाम चांद की देवी के नाम पर रखा गया है। चीन के मुताबिक पहली बार उसके किसी स्पेसक्राफ्ट ने सफलतापूर्वक धरती के अलावा कहीं और से उड़ाने भरी है। यह स्पेसक्राफ्ट चांद की चट्टान और मिट्टी का सैंपल लेकर वापस आ रहा है। इससे पहले सोवियत यूनियन का Luna 24 साल 1976 में सैंपल लेकर वापस आया था।

रच दिया इतिहास
रच दिया इतिहास

Chang’e-5 स्पेसक्राफ्ट से लगा हुआ झंडा पहले तब दिखाया गया था जब लैंडर से असेंडर (ascender) अलग हुआ था और चांद की कक्षा में स्थापित हुआ था। लैंडर वीइकल ने पांच सितारे लगे हुए झंडे को खोला जो कपड़े का बना हुआ है। इसके साथ ही देश के एयरोस्पेस के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा गया है। इससे पहले के मिशन Chang’e-3 और Chang’e-4 में यह काम नहीं किया गया था।

अमेरिका से है टक्कर
अमेरिका से है टक्कर

वहीं, अमेरिका के अपोलो ऐस्ट्रोनॉट्स ने 1969 से 1972 के बीच 6 झंडे लगाए थे। पहला झंडा नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज ऐल्ड्रिन ने 51 साल पहले लगाया था। चीन भी अपने ऐस्ट्रोनॉट चांद पर भेजना चाहता है और 2022 तक स्पेस स्टेशन भी बनाना चाहता है। चीन ने 1970 में पहली सैटलाइट लॉन्च की थी लेकिन 2003 में वह पहली ह्यूमन स्पेसफ्लाइट भेज सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *