देश की सबसे बड़े ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप बायजू (Byju’s) ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाली कंपनी आकाश एजुकेशन सर्विसेज को खरीदने के लिए 1 अरब डॉलर की डील की है। यह दुनिया में एडटेक सेक्टर की सबसे बड़ी डील में से एक है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा अगले दो-तीन महीनों में पूरा हो जाएगा।
में ब्लैकस्टोन ग्रुप का निवेश है। देश में इसके कई कोचिंग सेंटर हैं जो इंजीनियिरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के तहत आकाश का फाउंडर चौधरी परिवार पूरी तरह बाहर हो जाएगा जबकि ब्लैकस्टोन अपनी 37.5 फीसदी स्टेक का एक हिस्सा बायजू के स्टेक के साथ स्वैप करेगी। हालांकि इस बारे में बायजू या आकाश एजुकेशनल सर्विसेज की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वाइटहैट जूनियर को खरीदाबायजू ने हाल के दिनों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। अगस्त 2020 में कंपनी ने एडटेक सेक्टर की एक अन्य कंपनी वाइटहैट जूनियर (WhiteHal Jr.) के अधिग्रहण की घोषणा की थी। यह कंपनी बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग सिखाती है। बायजू देश की दूसरी सबसे वैल्यूबल स्टार्ट है। इसका वैल्यू 12 अरब डॉलर है।
इसमें मार्क जकरबर्ग की चान जकरबर्ग इनिशिएटिव, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और सिलिकॉन वैली की इनवेस्टर मैरी मीकर की कंपनी बॉन्ड कैपिटल का निवेश है।
बायजू रविंद्रन ने 2011 में स्मार्टफोन ऐप के तौर पर इसकी शुरुआत की थी। आज इसके देश के 1700 शहरों में 7 करोड़ यूजर हैं। यह ऐप किंडरगार्टन से लेकर 12वीं क्लास के बच्चों को एजुकेशनल कंटेंट बनाता है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान स्कूलों के बंद होने से बायजू ने काफी ग्रोथ की है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के दौरान अपना रेवेन्यू दोगुना करके 1 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।