मैं जैसा हूूं उससे खुश नहीं हूं…
सुशांत के इस नोट में लिखा है, मुझे लगता है मैंने जिंदगी के 30 साल बिता दिए, पहले 30 कुछ बनने की कोशिश में। मैं चीजों में अच्छा बनना चाहता था, मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था। और मैंने हर चीज को उसी नजरिये से देखा, मैं जैसा हूं उससे खुश नहीं हूं, लेकिन क्या मैं चीजों में अच्छा हो पाया… मुझे लगता है, मैं गलत कर रहा था, क्योंकि सही तरीका ये था कि मुझे पता लगाना चाहिए था कि मैं पहले से क्या था!!
एनसीबी और सीबीआई कर रही है जांच
इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को रद्द करने का फैसला बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया ने दावा किया था कि सुशांत की बहनों ने उन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं दी थीं। साथ ही उनकी ऐंग्जाइटी के लिए फेक प्रिस्क्रिप्शन भी बनवाया था। सुशांत केस की जांच एनसीबी और सीबीआई कर रही है।