बदायूं गैंगरेप-मर्डर: भारी सदमे में पति, बुलाने की जिद में फोड़ा सिर…भेजा मेंटल हॉस्पिटल

बदायूं
उत्तर प्रदेश के बदायूं में 50 वर्षीय महिला का गैंगरेप करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर कपड़ा ठूंसा गया। उसके पीठ और पैर तोड़ दिए गए। महिला के साथ जो हुआ उसके बाद उनके पति मेंटल ट्रॉमा में चले गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार को बरेली के मानसिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

महिला के दामाद ने बताया कि सोमवार दोपहर उनके ससुर अपने कमरे में सो रहे थे। अचानक पर जोर से चीखे और अपनी पत्नी को पूछा। वह उसकी तलाश पूरे घर में करने लगे। घरवाले उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह नहीं संभल पा रहे थे। जब उन्हें, उनकी पत्नी नहीं मिली तो उन्होंने कोयले से भरी अंगीठी उठाई और घऱ के बाहर भाग गए। किसी तरह घरवाले उन्हें पकड़कर घर के अंदर लाए तो वह दीवार पर अपा सिर पटकने लगे।

पति आर परिवार की थी जिम्मेदारी
दामाद ने कहा कि शादी के बाद से हमेशा उनके ससुर का ध्यान उनकी सास ने ही रखा। उन्हें उनकी आदत सी पड़ी है। कुछ साल पहले जब ससुर बीमार पड़ गए, तो सास ने उनका और ज्यादा ध्यान रखना शुरू कर दिया। परिवार चलाना, बच्चों के संभलना, पति की देखभाल सब सास के जिम्मे ही था।

48 घंटे तक खून से लथपथ शव देखने के बाद ज्यादा पड़ा दिमाग पर असर
पिछले रविवार को वह ससुर और बच्चों के लिए प्रार्थना करने मंदिर गई थीं। देर रात मंदिर का बाबा, ड्राइवर और उनका सेवक उन्हें गर के बाहर फेंक गए थे। बाद में महिला के साथ गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या की बात सामने आई थी। 48 घंटे तक उनका शव घर के सामने पड़ा रहा। पुलिस बार-बार बुलाने पर भी नहीं आई। उनके ससुर जो खून से लथपथ शरीर देखा तो बौखला गए।

15 दिन की दवाएं देकर भेजे गए घर
बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हमने एक पुलिस टीम के साथ एक एम्बुलेंस भेजी। पहले उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां कोई मनोचिकित्सक नहीं था। उसके बाद उन्हें बरेली ले जाया गया। दामानद ने बताया कि बरेली के मानसिक अस्पताल में, डॉक्टर ने हमें बताया कि वह सदमे में है। दामाद ने कहा कि उन्हें 15 दिनों की दवाएं दी गई हैं।

सिर की चोटों का भी चल रहा इलाज
डॉ. सीपी मल्ल ने कहा, उन्हें डॉक्टर के पर्चे और दवाओं के साथ वापस भेज दिया गया है। दवा की पहली खुराक खाने के बाद वह शांत हो गए थे। उनके सिर पर जो चोटें आई हैं उसके इलाज के लिए वापस जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका सीटी स्कैन हुआ है। उनका यहां भी इलाज चल रहा है। इस बीच, लखनऊ से एक फरेंसिक टीम ने दोनों गांवों का दौरा किया – जहां की महिला रहने वाली थी और दूसरे गांव, जहां उनका रेप किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *