UP के नंबर वन सांसद बने रवि किशन, संसद में पूछे सबसे ज्यादा सवाल

गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बीजेपी सांसद हमेशा खबरों में बने रहते हैं। यूपी के नंबर वन सांसद बनकर एक बार फिर उन्‍होंने सुर्खियां बटोरी हैं। विभिन्न मानकों पर देश के सांसदों की रैंकिंग की गई है। इस दौरान अभिनेता और सांसद रवि किशन शुक्ला ने देश में 24वां और उत्‍तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा संसद में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने वाले नंबर वन सांसद भी वह बन गए हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि संसद में सवाल पूछने के मामले में नंबर वन बने रवि किशन शुक्ला जनता की समस्याओं और युवकों को भ्रमित होने से बचाने के लिए कई अहम मुद्दे उठा चुके हैं। बतौर सांसद उन्होंने युवाओं में बढ़ रही ड्रग्स की बुरी लत जैसे मुद्दों के अलावा स्थानीय जनता की समस्याओं और भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के मुद्दे संसद में उठाए हैं।

‘देश और समाज के हित में बोलता रहूंगा’
सदर सांसद रवि किशन का कहना है कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के अलावा देश हित में मुद्दे उठाए हैं। भविष्य में भी देश और समाज हित में हमेशा बोलता रहूंगा। वहीं, रवि किशन के नंबर वन सांसद बनने के बाद मंगलवार को गोरखपुर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर किरन नन्द गिरी उनके आवास पर उन्हें शुभकामना देने पहुंचीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *