समिति में कौन-कौन और कैसी होगी, हम करेंगे फैसला और फिर CJI ने सुना दिया आदेश

नई दिल्‍ली
किसान यूनियनों के बायकॉट से बेअसर, सुप्रीम कोर्ट ने तीनों नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है। अदालत ने चार सदस्‍यों वाली एक समिति का गठन किया है जो इन कानूनों को विस्‍तार से परखेगी। कमिटी यह देखेगी कि कौन से प्रावधान किसानों के हित में हैं। दो महीने में कमिटी की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी। भारत के प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्‍ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्‍यम की पीठ ने कहा कि कमिटी सरकार समेत सभी हितधारकों की बात सुनेगी। जब कुछ वकीलों ने कहा कि कमिटी का स्‍वरूप सबको स्‍वीकार्य होना चाहिए तो सीजेआई ने रुख साफ कर दिया। उन्‍होंने कहा, “एक अच्‍छी समिति कैसी हो, हम इसपर सबके विचार नहीं सुनेंगे। हम तय करेंगे कि उस समिति में कौन-कौन होगा जो हमें मुद्दे पर फैसले में मदद करेगी।”

सुप्रीम कोर्ट की समिति में कौन-कौन है?भूपिन्दर सिंह मान, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष (वह ऑल इंडिया किसान कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्‍यक्ष हैं)
अनिल घनवत, शेतकारी संगठन के अध्यक्ष
डॉ. प्रमोद जोशी, दक्षिण एशिया के अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक
अशोक गुलाटी, कृषि अर्थशास्त्री तथा कृषि लागत और मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष

8 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाईपीठ ने अपने आदेश में यह भी कहा, “कृषि कानून लागू होने से पहले की न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली अगले आदेश तक बनी रहेगी। इसके अलावा, किसानों की जमीन के मालिकाना हक की सुरक्षा होगी मतलब नए कानूनों के तहत की गई किसी भी कार्रवाई के परिणाम स्वरूप किसी भी किसान को जमीन से बेदखल या मालिकाना हक से वंचित नहीं किया जाएगा।” इस मामले में अब आठ सप्ताह बाद सुनवाई होगी।

SC को उम्‍मीद, वापस लौट जाएंगे प्रदर्शनकारी किसान पीठ ने आगे कहा, “कमिटी को दिल्‍ली में काम करने की जगह और सचिवालयी मदद सरकार मुहैया कराएगी। दिल्‍ली या कहीं और बैठक करने का सारा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों, चाहे वह प्रदर्शन कर रहे हों या नहीं और वह कानूनों के समर्थन में हों या विरोध में, इन चर्चाओं में हिस्‍सा लेंगे और अपनी राय रखेंगे।” SC ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि समिति की पहली बैठक मंगलवार से 10 दिन के भीतर (22 जनवरी) आयोजित की जाएगी। पीठ ने उम्मीद जताई कि प्रदर्शनकारी किसान धरना खत्‍म कर वापस लौट जाएंगे और कमिटी की रिपोर्ट और अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे।

बेंच ने आगे कहा, “समिति के सामने, संसद की कानून बनाने की विधायी क्षमता पर तर्क न रखें जाएं। समिति हमें जमीनी हकीकत के बारे में बताएगी और यह भी कि किसान क्‍या चाहते हैं। हम कानूनों की वैधता पर फैसला करेंगे।” अदालत ने कहा, “कोई ताकत हमें समिति बनाने से नहीं रोक सकती। जो भी किसान नए कृषि कानूनों से पैदा होने वाली समस्‍याएं सुलझाना चाहते हैं, वे समिति के सामने उपस्थित हों और अपनी बात रखें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *