दिल्‍ली में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 10 और 12 के लिए सरकार ने दी हरी झंडी

नई दिल्‍ली
देश की राजधानी में इसी महीने से स्‍कूल खुल जाएंगे। अरविंद केजरीवाल सरकार ने फिलहाल कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स के लिए स्‍कूल खोलने की परमिशन दे दी है। बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल केवल कक्षा 10 और 12 के स्‍टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की परमिशन जरूरी होगी। एक स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी जारी किया गया है जिसका पालन सभी स्‍कूलों को करना होगा। कौन से बच्‍चे स्‍कूल आ रहे हैं, इसका रिकॉर्ड रखना होगा मगर इसे अटेंडेंस के‍ लिए इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा।

दिल्‍ली सरकार की एसओपी में क्‍या है?एसओपी के अनुसार, स्‍कूल कैंपस में कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्‍चे/स्‍टाफ को आने की इजाजत नहीं होगी। एंट्री गेट पर थर्मल स्‍क्रीनिंग अनिवार्य होगी। स्‍कूल के एंट्रेस, क्‍लासरूम, लैब्‍स और पब्लिक यूटिलिटी वाली जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम अनिवार्य है। केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर केू स्‍कूल ही खुलेंगे। इसके अलावा, कंटेनमेंट जोन में रहने वाला कोई भी शख्‍स स्‍कूल नहीं आ सकेगा। क्‍लासेज और लैब्‍स में इंतजाम इस तरह से करना होगा कि कोविड की गाइडलाइन टूटने न पाए। स्‍टाफ को भी टाइम टेबल के हिसाब से बुलाया जा सकता है।

School Reopening in Delhi: क्‍या हैं निर्देश?
कक्षा 12 के लिए

  • CBSE नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रैक्टिकल्‍स/प्रॉजेक्ट्स/इंटरनल असेंसमेंट्स वगैरह 1 मार्च 2021 से थिअरी एग्‍जाम के आखिरी दिन तक होंगे। ऐसे में स्‍कूलों को सलाह दी गई है कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही ये असेंसमेंट करा लें।
  • प्री-बोर्ड एग्‍जाम 20 मार्च से 15 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं।
  • इंटरनल ग्रेड्स का असेसमेंट भी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत से पहले हो जाए।


कक्षा 10 के लिए

  • पीरियॉडिक असेसमेंट 1 फरवरी के दूसरे हफ्ते में तथा पीरियॉडिक असेसमेंट 2 मार्च के दूसरे हफ्ते में करा सकते हैं।
  • प्री-बोर्ड एग्‍जाम 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं।
  • प्री-बोर्ड एग्‍जाम के मार्क्‍स तीसरे पीरियॉडिक असेसमेंट में मान्‍य होंगे।
  • तीनों में जिन दो पीरियॉडिक असेसमेंट्स के मार्क्‍स ज्‍यादा होंगे, उनके औसत को रिजल्‍ट के कैलकुलेशन के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा। (5 नंबर)
  • सर्दी की छुटिट्यों में स्‍टूडेंट्स को दिए गए प्रॉजेक्‍ट्स/असाइनमेंट्स को सब्‍जेक्‍ट एनरिचमेंट ऐक्टिविटीज की तरह माना जाएगा। (5 नंबर)
  • स्‍कूल 1 फरवरी से अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक मल्‍टीपल असेसमेंट्स कराएंगे। (5 नंबर)


कोविड वैक्‍सीन के इंतजार में थी सरकार दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले ही कहा था कि राजधानी में तबतक स्‍कूलों को नहीं खोला जाएगा, जब तक वैक्‍सीन नहीं आ जाती। केंद्र सरकार ने 3 जनवरी, 2021 को कोरोना वायरस की दो वैक्‍सीन को इमर्जेंसी यूज की मंजूरी दी थी। इसी के बाद, 6 जून को सिसोदिया ने कहा था कि गसरकार इस बात पर विचार कर रही है कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से स्कूलों को जल्दी कैसे खोला जाए। चूंकि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान भी हो चुका था, ऐसे में कक्षा 10 और 12 के स्‍कूल खुलना लगभग तय माना जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *