अश्विन की तारीफ कर ऑस्ट्रेलिया पर क्यों बरसा ये पूर्व दिग्गज

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज () ने कंगारू टीम के कप्तान () को रविचंद्रन अश्विन () पर स्लेजिंग को लेकर लताड़ लगाई है। हीली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट ( Sydney Test) के आखिरी दिन मैदान पर अपने व्यवहार से ‘हताशा और संकीर्ण मानसिकता’की हदों को पार किया।

56 वर्षीय हीली ने ‘एसईएन रेडियो’पर कहा, ‘उन्होंने हदों को पार किया। वे बहुत हताश हो गए थे, वे बहुत संकीर्ण मानसिकता के हो गए थे और अश्विन के पास उसका जवाब था।’

…तब पेन ने अश्विन पर छींटाकशी की
अश्विन मैच के पांचवें दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब पेन ने उन पर छींटाकशी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसे मैच का हिस्सा करार दिया लेकिन उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखते।

हीली ने कहा, ‘वह गलत थे। यह खेल का हिस्सा नहीं है। क्रिकेट के कानूनों के लिए प्रस्तावना नाम की एक चीज है और इसे सर कॉलिन काउड्रे ने तैयार किया है। यह आपके क्रिकेट खेलने के तरीके और आपको कैसे खेलना चाहिये इस बारे में है।’

‘बेवकूफ नजर आए पेन’
पेन ने हालांकि बाद में अपने बर्ताव के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’नजर आए।

अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय पेन उनकी एकाग्रता भंग करने के लिए विकेट के पीछे से लगातार कुछ ना कुछ कह रहे थे। अश्विन ने भी पेन को करारा जवाब दिया और भारतीय टीम सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *