दिल्ली में खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानिए किन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने राजधानी में 10वीं और 12वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए स्‍कूल खोलने (Delhi School Reopening) की अनुमति दे दी है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी किया है जिसके मुताबिक, सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल केवल 10वीं और 12वीं के स्‍टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इस दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना (Delhi School Reopening Guidelines) जरूरी है जिनका जिक्र सर्कुलर में किया गया है।

यहां हम आपको उन बड़ी बातों का बारे में बता रहे हैं जिनका पालन करना जरूरी होगा।
1. स्कूलों को परीक्षा से संबंधित गतिविधियों के लिए छात्रों को उचित मार्गदर्शन देना चाहिए और आवश्यक सहायता प्रदान करनी चाहिए।

2. हेड ऑफ स्कूल को प्रैक्टिकल, प्री बोर्ड से संबंधित शैक्षणिक कार्य, प्रोजेक्ट आदि की प्रैक्टिस के लिए एक टाइम टेबल बनाना होगा।

3. इमर्जेंसी की हालत में हेड ऑफ स्कूल को कैंपस में एक क्वारंटीन रूम की व्यवस्था करनी होगी।

4. स्कूल के सभी मेंबर्स को स्कूल परिसर में ठीक तरीके से मास्क पहनकर रहना होगा।

5. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन करने के लिए 6 फीट की दूरी बनाए रखें।

6. रूटीन गेस्ट के विजिट को फिलहाल रोका दिया जाए। हालांकि इमर्जेंसी की स्थिति में माता-पिता को उचित कोविड उपयुक्त व्यवहार (CAB) प्रोटोकॉल के साथ आने की अनुमति दी जा सकती है।

7. स्कूल कैंपस के कॉमन एरिया में भीड़ को इकट्ठा करना प्रतिबंधित होना चाहिए।

8. कोविड-19 के बारे में निवारक उपायों से जुड़े पोस्टर और स्टैंड प्रमुखता से स्कूल कैंपस में प्रदर्शित किए जाने चाहिए।

9. बच्चों के आने व जाने के लिए अलग-अलग लाइनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

10. क्लासरूम, एंट्री पॉइंट्स, पार्किंग और वॉशरूम जैसी सभी महत्वपूर्ण जगहों पर कोरोना से जुड़े नियमों के पोस्टर व संदेश चिपकाए जाने चाहिए।

12वीं क्लास के लिए दिशा-निर्देश (Guidelines for 12th Class in Delhi)

1. सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट आदि का संचालन 1 मार्च से सीबीएसई की ओर से किया जाएगा। सिद्धांत परीक्षा के संचालन के अंतिम दिन 2021। यह सलाह दी जाती है कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही स्कूल इन कामों को पूरा कर लें जिससे परीक्षार्थी बिना तनाव के थ्योरी एग्जाम में उपस्थित हो सकें।

2. प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक (Tentative) आयोजित की जा सकती हैं।

3.
इंटरनल ग्रेड का मूल्यांकन भी बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले हो जाना चाहिए

10वीं क्लास के लिए दिशा-निर्देश (Guidelines for 10th Class in Delhi)1. स्कूल पीरियॉडिक असेसमेंट-1 और पीरियॉडिक असेसमेंट-2 को क्रमशः फरवरी के दूसरे सप्ताह और मार्च के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार (CAB) के साथ आयोजित कर सकते हैं।2. प्री-बोर्ड परीक्षाएं एक अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक अस्थायी रूप से आयोजित की जा सकती हैं।3.

प्री-बोर्ड परीक्षाओं में छात्र द्वारा प्राप्त अंकों को थर्ड पीरियोडिक असेसमेंट माना जाएगा।
प्री-बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न पत्र का डिजाइन काफी हद तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020-21 के समान ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *