एनएचएआई ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईआरटीई, आईडीसी के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को कहा कि उसने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए आईआरटीई और और आईडीसी के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत आईआरटीई यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग करेगा। एनएचएआई ने एक बयान में कहा कि उसने सड़क यातायात शिक्षा संस्थान (आईआरटीई) और विकास और संवाद संस्थान, चंडीगढ़ (आईडीसी) के सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं। एनएचएआई के चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू, आईआरटीई के अध्यक्ष रोहित बलुजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सहमति पत्र पर दस्तखत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *