Throwback: मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'काल' के लिए अजय देवगन नहीं, यह ऐक्‍टर था पहली पसंद

अजय देवगन बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्‍टर्स में से एक हैं। वह हमेशा अपनी फिल्‍मों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। 2020 में भी उन्‍होंने अपनी फिल्‍म ‘तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर’ से फैंस को इम्‍प्रेस किया जिसमें काजोल और सैफ अली खान भी नजर आए थे।

समय के साथ अजय देवगन ने ऐक्‍टर के तौर पर अपनी क्षमता साबित की है लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि वह कभी भी फिल्‍म ‘काल’ के लिए पहली पसंद नहीं थे? पहले यह फिल्‍म शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी और उन्‍हें काली प्रताप सिंह का किरदार निभाना था।

शाहिद ने कर दी थी रिजेक्‍ट
हालांकि, शाहिद ने फिल्‍म को रिजेक्‍ट कर दिया और फिर यह अजय के पास चली गई। अगर फिल्‍म शाहिद ने साइन कर ली होती तो यह ऐसी पहली फिल्‍म होती जिसके लिए वह और करण जौहर एकसाथ आते।

फिल्‍म हो गई थी फ्लॉप
अजय के अलावा ‘काल’ में जॉन अब्राहम, विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और लारा दत्‍ता जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्‍म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई थी और बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

अब इन फिल्‍मों में दिखेंगे अजय
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद अब मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर के साथ फिल्‍म ‘जर्सी’ में नजर आएंगे। मेकर्स ने हाल ही में फिल्‍म की शूटिंग पूरी की है। वहीं, अजय देवगन अभी MayDay की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी झोली में ‘चाणक्‍य’, ‘आरआरआर’, ‘थैंक गॉड’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्‍में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *