गाजियाबाद/नोएडा
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा जिले में बुधवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में बताया गया है। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा जिले में बुधवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में बताया गया है। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
गाजियाबाद में बुधवार शाम सात बजकर नौ मिनट पर भूकंप आया। विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र () ने बताया कि भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई था। झटका शाम सात बजकर नौ मिनट पर महसूस हुआ।
नोएडा में डोली धरती
उधर, दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यहां पर भूकंप बुधवार शाम सात बजकर तीन मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र नोएडा से 37 किमी की दूरी पर उत्तर-पूर्व में दर्ज किया गया।