उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ग्रेटर बांग्लादेश बनाए जाने की मांग करने वाले इस्लामिक संगठनों का समर्थन कर रही हैं। वह देश के लिए खतरा बन गई हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को इस्लामिक आतंकवादियों का एजेंट तक करार दे दिया है।
मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला गुरुवार को बलिया के दुबहड़ ब्लॉक में कृषि विभाग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शुक्ला ने कहा कि बिहार और बंगाल के कुछ हिस्सों को लेकर ग्रेटर बांग्लादेश बनाए जाने की साजिश में ममता बनर्जी भी शामिल हैं। बांग्लादेश के रोहिंग्या मुसलमानों का आईडी कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना, NRC नहीं लागू करना ये सारी बाते अब जनता के सामने आ गई हैं।
‘इस बार बंगाल में बीजेपी की बनेगी सरकार’
मंत्री शुक्ला ने यह भी दावा किया कि इस साल अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता में आ जाएगी और एनआरसी को लागू किया जाएगा। इससे पहले बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी ममता बनर्जी को लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया था। विधायक ने यह भी दावा किया था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की बंगाल में सरकार होगी।