246 फीट ऊंचाई, 15 किमी दूर से दीदार…CM योगी ने गोरखपुर में लहराया UP का सबसे ऊंचा तिरंगा

गोरखपुर
तिरंगा यानी हमारी आन, बान और शान का प्रतीक। तिरंगा, जिसकी एक झलक देखते ही हमारे अंदर देशप्रेम उबाल मारने लगता है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में एक ऐसा तिरंगा लहराया जिसका दीदार 15 किलोमीटर दूर से भी किया जा सकता है। योगी ने वंदे मातरम की धुन के बीच वर्चुअल माध्‍यम से रामगढ़ झील के नौका विहार क्षेत्र में प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया। यह झंडा 246 फीट ऊंचा है।

गौरतलब है कि उद्योगपति अमर तुलसियान ने वर्ष 2017 में गोरखपुर प्रशासन से अनुमति लेने के बाद रामगढ़ झील के पास प्रदेश के सबसे ऊंचे झंडे पर काम करना शुरू किया था। इसको बनाने का काम जनवरी 2019 में पूरा कर लिया गया। अभी तक प्रदेश का सबसे ऊंचा झंडा फहराने का गौरव गाजियाबाद को हासिल था, जो 211 फीट ऊंचा है। गोरखपुर का 35 फुट और ऊंचा होने के साथ ही 540 वर्ग फीट क्षेत्र में है।

10 विभूतियों को ‘गोरखपुर रत्न’ से किया सम्मानित
गोरखनाथ महोत्‍सव के दूसरे दिन सीएम योगी ने शहर की 10 विभूतियों को ‘गोरखपुर रत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। इन विभूतियों ने देश-विदेश में अपने उत्कृष्ट कार्य से गोरखपुर की अमिट छाप छोड़ी है। इनमें वैज्ञानिक मीनाक्षी नारायण, वैज्ञानिक समरेश मित्रा, पर्यावरणविद माइक हरगोविंद पांडेय का नाम उल्‍लेखनीय है। इनके अलावा काला नमक चावल की चार प्रजातियों की खोज करने वाले कृषि वैज्ञानिक डॉ रामचेत चौधरी, डॉ सीमा मिश्रा और अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रेममाया, अली सईद, पहलवान अमरनाथ यादव, डॉ नरेंद्र मोहन सेठ, ज्योति मस्करा, डॉ संजीव गुलाटी और भजन गायक नंदू मिश्रा सम्मानित होंगे। सीएम ने 100 दिव्यांगों को मोटराइज्‍ड ट्राई साइकिल भी प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *