डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन में डॉक्टर से कट गया नवजात का गला, महिला और बच्चे दोनों की मौत

खगड़िया
बिहार के खगड़िया में एक डॉक्टर की लापरवाही के चलते नवजात बच्चे और महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा कि महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ऑपरेशन कर रहा था। लेकिन गलती से उसने महिला के नवजात बच्चे का गला काट दिया। जिससे पहले बच्चे की मौत हुई और फिर कुछ देर बाद महिला की भी जान चली गई। पूरा मामला महेशखुंट के एक प्राइवेट अस्पताल का है। मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामानाराज परिजनों ने पहले क्लिनिक में हंगामा किया फिर एनएच-107 को भी जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते ही महिला और बच्चे की मौत हुई है। एनएच जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी अस्पताल को सील कर दिया। वहीं पीड़ित परिवार के आवेदन पर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

परिजनों का क्या है कहना जानकारी के मुताबिक, पहराहा थाना इलाके में रहने वाले अमित कुमार की पत्नी चांदनी की डिलीवरी होने वाली थी। उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जांच में पता चला कि पेट में ही बच्चा पलट गया है। जिसके बाद उन्हें महेशखूंट के टाटा इमरजेंसी अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में जब महिला का ऑपरेशन डॉक्टर कर रहे थे इसी दौरान लापरवाही में नवजात का गला कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ऑपरेशन के दौरान चांदनी की भी मौत हो गई।

प्रशासन ने अस्पताल को किया सील
पीड़ित परिजनों ने बताया कि इसके बाद टाटा इमरजेंसी अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रसूती की हालत गंभीर होने की बात कहते हुए दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। हालांकि, जल्दी ही परिजनों को पता चल गया कि महिला की मौत हो गई। जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने बताया अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही परिजनों के आवेदन पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को खारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *