Rupesh Singh murder : एक्शन में नीतीश कुमार, डीजीपी को दिया अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश

नीलकमल, पटना
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। एक तरफ जहां विपक्ष नीतीश के सुशासन पर सवाल उठा रहा है वहीं दूसरी तरफ सहयोगी बीजेपी भी पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाने से गुरेज नहीं कर रही। जहां बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने रुपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर डाली वहीं बीजेपी के दूसरे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपराधियों का एनकाउंटर करने की बात कही है।

रूपेश हत्याकांड के बाद एक्शन में आए नीतीश
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी से बात कर अब तक हुए जांच के विषय में जानकारी ली है। बताया गया कि डीजीपी ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी है कि रुपेश हत्या कांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, इस हत्याकांड के अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने का काम करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राज्य में किसी भी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आने का निर्देश भी दिया है। बता दें कि इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश हत्याकांड मामले की जांच पर नीतीश कुमार खुद नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *