Jharkhand News : कोरोना वैक्सीन पर शंकाओं को दूर करने के लिए मैं लगवाऊंगा पहला टीकाः बन्ना गुप्ता

रवि सिन्हा, रांची।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 16 जनवरी को कोविड-19 का पहला टीका वे लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग का कप्तान होने के नाते उनका ये दायित्व है कि अगर किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों के मन में जरा सा भी डर है या संकोच हैं तो वे उसे दूर कर करें,इसलिए वे पहला टीका भी लगाने को तैयार है।

पहले चरण स्वास्थ्यकर्मियों और आर्मी के जवानों को टीका
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पहले खेप में कोवीशील्ड के 1.66 लाख डोज झारखंड को दिया गया है। इनमें 1.31 लाख चिन्हित हेल्थ वर्कर्स को दिए जाएंगे। इसके अलावा बाकी बचे 35 हजार डोजेज आर्मी के जवानों को दिए जाएंगे। ये रामगढ़ और रांची के नामकुम स्थित सेना के कैंपों में उनकी जरूरत के हिसाब से भेजा जाएगा।

आज से ही हर जिलों में पहुचाई जाएगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बुधवार से ही हर जिले में वैक्सीन पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए 24 जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना है। इसे रखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 28 दिन बाद सभी वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा। इसके साथ दूसरे फेज में ढाई लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स और तीसरे फेज के लिए तकरीबन 70 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है।

निजी हॉस्पिटल पर अभी निर्णय नहीं
कोविड के इलाज के दौरान बाद में प्राइवेट हॉस्पिटल को भी शामिल किया गया था। इसी तरह अगर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में जनहित के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में इसे शुरू करने की आवश्यक्ता होगी तो इस पर गंभीर चर्चा और चिंतन के साथ इस पर निर्णय लिया जाएगा। अभी इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *