ब्रिटेन में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में ली 1564 मरीजों की जान

लंदन
ब्रिटेन में की महामारी का कहर थमता नहीं दिख रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस के 1564 रोगियों की मौत हो गई जिसके साथ ही इस महामारी से देश में अबतक 84,767 लोगों की जान जा चुकी है। इन 1564 लोगों की मौत संक्रमित होने के 28 दिनों के अंदर हुई है जो पिछले साल महामारी के पैर पसारने के बाद सबसे बुरा आंकड़ा है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में गिरावट
देश में 47,525 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि लंदन में दिसंबर की शुरुआत के बाद से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में पहली बार गिरावट आई है। गौरतलब है कि इसी दौरान देश में वायरस का एक नया और ज्यादा संक्रामक स्ट्रेन भी तेजी से फैला है। हालांकि, अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने स्टडीज में दावा किया है कि यह वायरस पहले के मुकाबले ज्यादा घातक नहीं है।

NHS पर है दबाव
इसी बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि अस्पतालों में सघन चिकित्सा क्षमता पर अत्याधिक दबाव का काफी जोखिम है। हाउस ऑफ कॉमंस की संपर्क समिति में जॉनसन ने कहा कि नेशनल हेल्थ सर्विस में स्थिति ‘बहुत, बहुत कठिन’ है और कर्मियों पर दबाव ‘काफी ज्यादा’ है। उन्होंने एक बार फिर लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

बिगड़े हालात के बीच वैक्सिनेशन
वायरस तेजी से फैलने के बाद देश में कड़ा लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। यहां तक कि महामारी शुरू होने के बाद से कोविड अलर्ट भी सबसे हाई कर दिया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएम जॉनसन ने अपना भारत दौरा भी रद्द कर दिया था। वहीं, देश में Pfizer और Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन देने का काम भी शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *