महामारी के बावजूद 2020 में चीन का निर्यात 3.6 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार अधिशेष 535 अरब डॉलर पर

बीजिंग, 14 जनवरी (एपी) कोरोना वायरस महामारी तथा अमेरिका के साथ शुल्क युद्ध के बावजूद बीते साल यानी 2020 में चीन के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। इससे चीन का व्यापार अधिशेष 535 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सीमा शुल्क विभाग के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2020 में चीन का निर्यात 2019 की तुलना में 3.6 प्रतिशत बढ़कर 2,600 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 2019 में चीन का निर्यात 0.5 प्रतिशत बढ़ा था। इस दौरान चीन का आयात 1.1 प्रतिशत घटकर करीब 2,000 अरब डॉलर रह गया। चीन की अर्थव्यवस्था महामारी के प्रभाव से उबरकर दुनिया के अन्य देशों की तुलना में जल्दी खुली है। चीन के निर्यातकों को इसका फायदा हुआ। इस दौरान चीन के मास्क और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की मांग काफी अधिक रही, जिसका निर्यातकों ने फायदा उठाया। इससे चीन के निर्यातकों को दुनिया के अन्य देशों के निर्यातकों की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली। चीन का निर्यात दिसंबर में सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत बढ़कर 281.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान आयात 6.5 प्रतिशत बढ़कर 203.7 अरब डॉलर रहा। एपी अजय अजयअजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *