नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक ने बृहस्पतिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडो में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोला। आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधि कार्यालय नेपाल के घरेलू बैंकों के साथ मिलकर काम करेगा तथा दोनों देशों के बीच निवेश, व्यापार, भुगतान और ट्रेजरी कारोबार को सुगम बनाएगा। आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र का पहला भारतीय बैंक जो नेपाल में अपना कार्यालय खोल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक नेपाल में अनुषंगी इकाई और संयुक्त उद्यम के जरिये काम कर रहे हैं। इसके साथ आईसीआईआई बैंक की मौजूदगी भारत समेत 15 देशों में हो गयी है।