राम मंदिर का चंदा लेने निकलेगी और बिके मुसलमानों से पत्थरबाजी करवाएगी BJP: SP सांसद

मुरादाबाद यूपी के मुरादाबाद के ने बीजेपी के ऊपर संप्रदायिकता फैलाकर चुनावी फायदा उठाने का आरोप लगाया है। हसन ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब बीजेपी सदस्‍य राम मंदिर निर्माण का चंदा लेने निकलेंगे तो कुछ ‘बिके’ हुए मुसलमानों से खुद पर ही पथराव करवा लेंगे। इससे बीजेपी को चुनावों में फायदा मिल जाएगा।

एसपी सांसद हसन का कहना था कि बीजेपी हमेशा हिंदू-मुसलमान कार्ड खेलकर चुनावों में अपना फायदा कर लेती है। उन्‍होंने कहा, ‘इनके पास एक बड़ा अच्‍छा हथियार है, मैं हिंदू भाइयों से भी कहना चाह रहा हूं। ये सभी कुछ कर लेते हैं। इनके पास फॉर्मूला है हिंदू-मुसलमान का। भोले-भाले लोग धार्मिक भावनाओं में बह कर इनको वोट दे देते हैं।’

इंदौर की घटना का दिया उदाहरणहाल में मध्‍य प्रदेश के इंदौर में राम मंदिर निर्माण का चंदा मांगने के दौरान दो समुदाय आपस में टकरा गए थे। उसका जिक्र करते हुए एसपी सांसद ने कहा, ‘राम मंदिर बन रहा है… चलिए एक मसला खत्‍म हो गया। इन्‍हीं के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे तो चंद ब‍िके हुए मुसमानों से इन पर पथराव करा देगी। पथराव के बाद जो उनका हश्र हुआ मध्‍य प्रदेश में वह आपने देखा। वह मेसेज दे रहे हैं हिंदु कम्‍युनिटी को कि हम ऐसा कर सकते हैं। पथराव करने वाले भी यही हैं इनका हश्र निकालने वाले भी यही हैं। तो समझो…।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *