कंगना रनौत ला रही हैं 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', शक्तिशाली महिला शासक की कहानी जिसने दुश्मनों को धूल चटाया था

कंगना रनौत बहुत जल्द ‘मणिकर्णिका’ फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म ‘ लेकर आ रही हैं। इस फिल्म को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

इस फिल्म में एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक योद्धा के रूप में नजर आएंगी। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का। ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया। लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं -मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा।’

बता दें कि कंगना की इस अगली फिल्म को ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्माण कर चुके निर्माता कमल जैन ही प्रड्यूस करने जा रहे हैं और बताया गया है कि फाइनल स्क्रिप्ट को मंजूरी भी दे दी गई है।

दिद्दा को कश्मीर के इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला शासक के रूप में जाना जाता है। कहते हैं कि रानी दिद्दा का विवाह क्षेमेन्द्र गुप्त से हुआ था। वह पति की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठीं और उन्होंने एक साफ-सुथरा शासन देने की कोशिश करते हुए भ्रष्ट मंत्रियों और यहां तक कि अपने प्रधानमंत्री को भी बर्खास्त कर दिया। कश्मीर की इस रानी को इतिहास के पन्नों में चुड़ैल रानी का दर्जा भी दिया गया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना के हाथ में इस वक्त कई फिल्में हैं। कंगना रनौत की अगली फिल्म‌ ‘थलाइवी’ है, जिसमें वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की शूटिंग में भी इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *