मिर्जापुर के बाद अब मुरादाबाद के सरकारी अस्‍पताल में बेड पर बैठा दिखा कुत्‍ता, मरीजों में खौफ

मुरादाबाद
यूपी में मिर्जापुर के बाद अब मुरादाबाद के सरकारी अस्‍पताल में मरीजों के बिस्‍तर पर कुत्‍ते बैठे पाए गए हैं। यहां दीनदयाल उपाध्‍याय जिला अस्‍पताल में बेड पर बैठे कुत्‍ते को देख मरीजों और उनके तीमारदारों में डर फैल गया। बाद में किसी तरह कुत्‍ते को वॉर्ड से बाहर निकाला गया। नाराज मरीजों ने बताया कि लापरवाह अस्‍पताल कर्मचारियों के कारण अक्‍सर कुत्‍ते वॉर्ड में घुसकर बेड पर बैठ जाते हैं। कई बार जब उन्‍हें भगाने की कोशिश होती है तो वे उन्‍हें काटने की कोशिश भी करते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है पर अस्‍पताल प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

सामने आई इस तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्‍ता मरीजों के बिस्‍तर पर आराम फरमा रहा है। एक मरीज ने बताया कि आमतौर पर हम ही कुत्तों को भगाने का प्रयास करते हैं, कई बार कुत्ते भाग जाते हैं, लेकिन कई बार कुत्ते घुर्राने लगते हैं। ऐसे में डर लगता है कि कहीं कुत्ता काट न ले। गौरतलब है कि कुत्ते के काटने की वजह से रेबीज की बीमारी होने की संभावना रहती है, जिस वजह से इंसान का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।

दोषियों को देंगे दंड: कार्यवाहक सीएमओ
दूसरी ओर, इस मामले में जिले के कार्य वाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मिर्जापुर के सरकारी अस्‍पताल में भी मरीजों के बिस्‍तर पर कुत्‍ता बैठा पाया गया था।

कुत्‍तों को लेकर हुई थी सियासत
आपको बता दें कि पिछले दिनों अमेठी में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बयान दिया था कि यूपी के अस्‍पतालों में बच्‍चे तो पैदा हो रहे हैं पर कुत्‍तों के बच्‍चे पैदा हो रहे हैं। उनके इस बयान पर काफी हंगामा मचा था। रायबरेली में उन पर एक शख्‍स ने काली स्‍याही फेंककर अपना विरोध जताया था। बाद में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्‍पणी करने पर सोमनाथ भारती को अरेस्‍ट कर लिया गया है। वह सुलतानपुर जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *