शेखर सुमन ने किया ट्वीट
शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं 7 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। सुशांत के लिए कम से कम इतना तो मैं कर सकता हूं। किसी भी तरह के उत्साह का मूड नहीं है। इसकी बजाय मैं यह प्रार्थना करूंगा कि सुशांत के दोषी पकड़े जाएं और जल्दी से यह केस बंद हो।’
शेखर सुमने को चमत्कार की उम्मीद
शेखर सुमन ने ट्वीट किया था, ‘बहुत सारे लोग मुझसे मिलते और पूछते रहते हैं कि सुशांत के मामले में क्या होगा? काश हमारे पर इसका उत्तर होता। एक दिन किसी चमत्कार की आशा और इसके लिए प्रार्थना के सिवा हम कर भी क्या सकते हैं।’
14 जून को मृत पाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत बीती जून 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की थी। अब इस केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियां कर रही हैं।