रितेश देशमुख ने किया ट्वीट
रितेश देशमुख ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अगर आप आज अन्न खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद दें। मैं हमारे देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं।’ इसके साथ ऐक्टर ने #JaiKisaan लिखा। उनके इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं। रितेश देशमुख अक्सर देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।
किसानों के समर्थन में बॉलिवुड और पंजाबी सिलेब्स
बता दें बॉलिवुड और पंजाबी फिल्मों के कई सिलेब्स किसानों के समर्थन में उतरे हैं। सोनू सूद, गुरदास मान, गिप्पी ग्रेवाल, हनी सिंह, कपिल शर्मा, स्वरा भास्कर, वीर दास, तापसी पन्नू समेत कई स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपना समर्थन किसानों को दे रहे हैं।
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में हुआ घमासान
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वॉर हो गया। दरअसल, किसान आंदोलन में कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। इसके बाद दिलजीत दोसांज ने महिंदर कौर नाम की दादी का वीडियो शेयर करते हुए पूरा सच बताया और इसके साथ ही उनकी भिड़ंत हो गई।