जिया खान की मौत पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘डेथ इन बॉलिवुड’ का प्रसारण ब्रिटेन में बीबीसी पर हो रहा है। इस डॉक्यूमेंट्री में जिया की मां राबिया खान के अलावा आरोपी सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली का वर्जन भी शामिल किया गया है। इसी के साथ यह डॉक्यूमेंट्री चर्चा में आ गई है, जिसमें इस केस के सबसे बड़े दोषी माने जा रहे सूरज पंचोली भी नजर आए हैं। सूरज इस सीरीज के सेकंड एपिसोड में नजर आए हैं, जिसमें वह बार-बार खुद को इनोसेंट बता रहे हैं। बस लोगों का गुस्सा एक बार फिर से सूरज पंचोली पर फूटने लगा है।
ट्विटर पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं और सूरज पंचोली पर अपना गुस्सा उतारा है। कइयों ने तो हैशटैग के साथ सूरज पंचोली के फौरन गिरफ्तारी () की मांग भी की।
बता दें कि 3 जून साल 2013 को जुहू वाले अपने फ्लैट पर जिया मृत पाई गई थीं। जिया की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर लगाया जो जिया खान के बॉयफ्रेंड भी थे। जिया के कमरे से 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।