रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है, ये शायद सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट होगी। कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रही हूं। बहुत जल्द नई एनर्जी के साथ वापसी करूंगी। रानी चटर्जी का ब्रेक लेना लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं।
रानी चटर्जी की पोस्ट पर फैंस उनसे सोशल मीडिया से ब्रेक न लेने की अपील कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस ने काफी इमोशनल पोस्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नहीं, नहीं, नहीं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये सही निर्णय नहीं है रानी जी। यह दुनिया आपसे प्रेरणा लेती है।’
वर्क्रफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह लेडी कॉप का रोल करने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे। ‘लेडी सिंघम’ के अलावा रानी चटर्जी के पास कई प्रॉजेक्ट हैं।