रेप पीड़िता बन गई बिन ब्याही नाबालिग मां, आत्मदाह की धमकी पर 9 महीने बाद केस दर्ज

इमरान अहमद, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मशार करने वाले मामला सामने आया है। गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक अब मां बन गई है, फिर भी उसके साथ हुई घटना की एफआईआर दर्ज नहीं हुई। थाना पुलिस से तंग आकर दुष्कर्म पीड़िता ने गुरुवार को एसएसपी को आवेदन देकर इंसाफ मांगा है। इंसाफ नहीं मिलने पर दुष्कर्म पीड़िता ने आत्मदाह की धमकी दी है। दुष्कर्म पीड़िता की धमकी के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और एक दोषी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि पीड़िता, पेट में बच्चा लिए हुए 3 महीने तक थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 1 जनवरी को नाबालिग पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता मां बनने के बाद अपनी मां के साथ फिर बोचहां थाने गई और पुलिस को बताया कि अब वह मां बन गई है। एफआईआर दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की जाए। लेकिन पुलिस ने उसे फिर लौटा दिया। तब जाकर उसने एसएसपी ऑफिस में आवेदन सौंपा। आवेदन में उसने कहा है कि न्याय नहीं मिला तो बच्चे के साथ आत्मदाह कर लूंगी।

6 महीने बाद पता चला कि बेटी के साथ हुआ है दुष्कर्म: पीड़िता की मां
वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी के साथ गांव के एक युवक साहिल ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद मेरी बेटी गर्भवती हो गई। बेटी जब 6 माह की गर्भवती हो गई तो उसका बढ़ा हुआ पेट देखकर पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया और साथ ही आरोपी का नाम भी बताया। इस मामले में गांव के लोगों ने पंचायत की। पंचायत में निर्णय हुआ कि आरोपी युवक युवती को अपना ले। लेकिन आरोपी युवक ने बेटी को अपनाने से इनकार कर दिया।

1 जनवरी को नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म
पीड़िता की मां का कहना है कि 12 दिन पहले उनकी नाबालिग बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया। दोनों को एसकेएमसीएच में ले जाकर इलाज कराया है। बेटी के कुंवारी मां बनने के बाद फिर वो थाने में गई। पुलिस को बताया कि अब तो बच्चा भी हो गया है, जांच करा लीजिए यह किसका है। लेकिन इस बार भी थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लौटा दिया। अब इंसाफ के लिए जान देने के अलावा कोई चारा नहीं है।

एसएसपी बोले- मामला दर्ज कर आरोपी को कर लिया है गिरफ्तारएसएसपी जयंत कांत ने बताया कि इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। इसमें शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *