विदेशों में बिकवाली बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में गिरावट का रुख

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) विदेशों में तेज गिरावट के समाचारों के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों, बिनौला, सोयाबीन तेलों तथा पाम एवं पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। खाद्यतेल उद्योग के सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात को मलेशिया एक्सचेंज में 4.5 प्रतिशत तथा शिकागो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों की मांग और खपत कम हुई है। विदेशी बाजारों में बिकवाली बढ़ने का असर स्थानीय कारोबार पर दिखाई दिया और भाव हानि दर्शाते बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में सरसों दाना (तिलहन) और सरसों तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि ऊंचे भाव पर मांग न होने के कारण मूंगफली दाना और तेल कीमतें पूर्ववत बनी रहीं। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि सोयाबीन खल (डीओसी या तेल रहित खल) की निर्यात मांग के कारण सोयाबीन दाना और लूज के भाव पूर्ववत बने रहे। ऊंचे भाव पर वैश्विक मांग कमजोर रहने से सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई। बाजार सूत्रों का कहना है कि सरकार को देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये। अगले महीने सूरजमुखी की बिजाई शुरू होगी। ऐसे में किसानों को ज्यादा तिलहन के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने की नीति अपनायी जानी चाहिए ताकि आयात पर निर्भरता अधिकाधिक सीमित हो सके। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 6,225 – 6,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,560- 5,625 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,950 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,200 – 2,260 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,890 -2,040 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,020 – 2,135 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,300 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,150 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,200 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,750 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,700 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,200 रुपये। पामोलिन कांडला 10,300 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,675- 4,725 रुपये, लूज में 4,575- 4,610 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *