टिम पेन ने उस मैच के अंतिम दिन के खेल में तीन अहम कैच भी छोड़े जिसकी कीमत ऑस्ट्रेलिया को कुछ हद तक चुकानी पड़ी। सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जिसके बाद 4 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर ही है।
पढ़ें,
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने ‘वर्ल्ड वाइड स्पोर्ट्स’ से बातचीत में कहा कि यह बेहतर होता कि टिम पेन शांत रहते और रविचंद्रन अश्विन के साथ किसी भी तरह की जिरह (स्लेजिंग) में शामिल ना होते। उन्होंने कहा, ‘…लेकिन सभी खिलाड़ियों की तरह, आपके लिए बेहतर है कि आप चुप रहें औ काम पर (क्रिकेट पर) ध्यान दें। यह एक बेहतरीन उदाहरण था कि आपको ऐसा क्यों करना चाहिए।’
चैपल ने कहा, ‘जो कुछ भी वह अश्विन के साथ करने की कोशिश कर रहे थे, उसमें शामिल होने के लिए, मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ गेंदों पर (कैच) छोड़ना एक अच्छा कारण है (आपको चुप रहने के लिए)।’
यह महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी स्लेजिंग को खेल का एक पहलू मानता है। उन्होंने समझाते हुए कहा, ‘जो काम पेन को सौंपा गया है, वह काफी मुश्किल है। यही कारण है कि उन्हें विपक्षी खिलाड़ी के साथ बातचीत करने के बजाय खेल पर ध्यान लगाना चाहिए। एक विकेटकीपर होने के नाते यह मुश्किल काम है। फिर एक कप्तान और एक विकेटकीपर होने के नाते, आपको बात करने की ज़रूरत नहीं है – आपको सोचने की जरूरत है।’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन में शुक्रवार से खेला जाना है। फिलहाल 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।