इमरान खान के 'खास' नहीं बन पाएंगे PTV के अध्यक्ष, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी पर सरकारी ‘ पाकिस्तान टेलीविज़न ‘ () के अध्यक्ष के तौर पर काम पर रोक लगा दी है। इसे इमरान खान के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। उच्चतम न्यायालय के वकील, सियासतदां और पूर्व टीवी मेज़बान नईम बुखारी को पिछले साल नवंबर में सरकारी प्रसारक का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

नियुक्ति पर इमरान की हुई थी आलोचना
इमरान खान के करीबी सहयोगी को फायदा पहुंचाने को लेकर सरकार की आलोचना हुई थी। अरसलान फार्रूख नाम के शख्स ने बुखारी की नियुक्ति को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उनकी दलील थी कि बुखारी की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के कई आदेशों का उल्लंघन है।

कोर्ट ने माना नियम का उल्लंघन
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अतहर मिनाल्लाह की एकल पीठ ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि बुखारी की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय द्वारा 2018 में इस तरह के मामले में दिए गए फैसले का उल्लंघन है। न्यायमूर्ति मिनाल्लाह ने कहा कि कैबिनेट ने 65 वर्षीय बुखारी के लिए उम्र सीमा में छूट का स्पष्ट फैसला नहीं लिया।

उन्होंने मंत्रालय को पिछले फैसले की समीक्षा के लिए संघीय कैबिनेट के समक्ष एक संशोधित सारांश रखने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई को दो हफ्तों के लिए मुल्तवी कर दिया। बुखारी ने पनामा पेपर लीक मामले में खान की कानूनी टीम की अगुवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *