नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग ने कहा कि उसका प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस21 इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये से शुरू है। भारतीय बाजार में सैमसंग की प्रतिस्पर्धा एप्पल और वनप्लस जैसे ब्रांडों के साथ है। कंपनी ने कहा कि भारतीय उपभोक्ता उसके नये प्रीमियम स्मार्टफोन के तीनों संस्करणों गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 की शुक्रवार से अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक आभासी वैश्विक कार्यक्रम गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 में इस नये स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नये स्मार्टफोन 5जी प्रौद्योगिकी के अनुकूल हैं और ये सैमसंग के एक्सिनॉस 2100 चिपसेट से लैस हैं।