ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एंडी मरे को कोरोना, फिर भी टूर्नमेंट में खेलने की उम्मीद

लंदनदुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के स्टार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए ब्रिटेन से रवाना होने के एक दिन पहले कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने बताया कि तीन बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन यह टेनिस स्टार अपने घर पर ही आइसोलेशन में है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण तीन सप्ताह की देरी से आठ फरवरी को शुरू होगा। खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पर आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है।

पढ़ें,

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘एंडी मरे कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। दुर्भाग्य से वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की चार्टर्ड फ्लाइट में नहीं आ पाएंगे।’

33 साल के एंडी मरे को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। मरे को हालांकि अब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की उम्मीद है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी मरे ठीक हैं और मेलबर्न पार्क में खेल सकते हैं।
(एजेंसी से इनपुट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *