ओ तेरी! कंगना रनौत से झगड़े के बाद ट्विटर पर इतने बढ़ गए दिलजीत दोसांझ के फॉलोअर्स

और के बीच ट्विटर पर छिड़े झगड़े को 2 दिन हो चुके हैं। कंगना ने एक बुजुर्ग किसान महिला को पहचानने में गलती कर दी और उनसे जुड़ा फेक मेसेज रीट्वीट किया था। इतना ही नहीं उन्होंने लिखा था कि ये 100 रुपये में प्रोटेस्ट के लिए अवेलेबल रहती हैं। इस पर दिलजीत ने प्रतिक्रिया दी थी और ट्वीट किया था, बंदे को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए। इसके बाद दोनों के बीच ट्वीट वॉर छिड़ गया। रिपोर्ट्स हैं कि इस झगड़े के बीच दिलजीत के फैन्स की संख्या 4 लाख बढ़ चुकी है।

कंगना ने कहा था करण जौहर का पालतू
कंगना ने दिलजीत के ट्वीट के जवाब में उन्हें करण ‘जौहर का पालतू’ और ‘चमचा’ जैसे शब्द लिखे थे। इसके बाद दिलजीत ने उन्हें पंजाबी में खूब जवाबी ट्वीट किए। दिलजीत के सपोर्ट में कई सिलेब्स भी ट्वीट कर रहे थे। इंट्रेस्टिंग बात ये थी कि ट्विटर पर कई लोग दिलजीत को अपना सपोर्ट दिखाने के लिए पंजाबी भाषा में अपने ट्वीट कर रहे थे।

बुधवार से तेजी से बढ़े दिलजीत के फॉलोअर्स
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस झगड़े के बाद दिलजीत के 4 लाख फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं। दिलजीत के अब 4.3 फॉलोअर्स हैं। दिलजीत के फॉलोअर्स में बुधवार के बाद तेजी से बढ़ने लगे। कंगना रनौत के खिलाफ लीगल केस भी फाइल किए गए हैं। उन्हें ‘किसान मां’ का अपमान करने के लिए अकाली दल से नोटिस मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *