कुशीनगर: अवैध कब्जा हटाने के लिए कानूनगो मांग रहा था रिश्वत, DM के फोन करते ही छूट गए पसीने

कुशीनगर
हटाने के लिए कभी लेखपाल तो कभी कानूनगो के रिश्वत मांगने के मामले आम हो गए हैं। आएदिन ऐसी खबरें सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन किसी उच्च अधिकारी की तरफ से ऐसे मामलों में तत्‍काल ऐक्‍शन बहुत कम लिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामने आया है, जहां एक किसान की जमीन से कब्जा हटवाने के लिए कानूनगो 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था। पीड़ित किसान ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने कानूनगो को फोन कर शिकायतकर्ता की बात सुनाई। डीएम का फोन जाते ही हरकत में आए कानूनगो ने तुरंत टीम गठित कर कब्जा हटाने की बात कही है।

यह मामला कुशीनगर के तमकुहीराज का है। यहां गुरुवार को डीएम एस राज लिंगम जनता दर्शन में बैठे थे। इस दौरान तमकुहीराज के गुरवलिया निवासी रामायन कुशवाहा पहुंचे और बताया कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। यह बात तहसील प्रशासन की संज्ञान में है, फिर भी कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। आठ से दस बार कानूनगो से मिल चुका हूं। उन्होंने कहा कि पांच लोगों की टीम जाएगी, सभी के लिए 25 हजार रुपये दे दो। शिकायतकर्ता की बात सुनकर डीएम ने कहा कि तुम कानूनगो को घूस लेते पकड़वा दो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा।

हरकत में आए कानूनगो ने बनाई टीम
इसके बाद डीएम ने खुद कानूनगो को फोन किया और कहा कि कब्जा हटवाने के लिए घूस मांगते हो, पैसे मुझसे ले जाओ..लेकिन दो दिन के अंदर कब्जा हट जाना चाहिए। डीएम की बात सुनते ही कानूनगो मार्कण्डेय मणि को पसीना छूट गया। कानूनगो ने टीम गठित करते हुए फौरन कब्जा हटवाने की बात कही। उधर, डीएम के फोन करने के कुछ ही घंटे के बाद एसडीएम कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया। इसमें बताया गया कि रामायन कुशवाहा की शिकायत पर नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में कानूनगो सहित छह सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। यह टीम 15 जनवरी को मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा हटाएगी।

कानूनगो की सफाई, कोरोना के चलते स्‍थगित की थी कार्रवाई
दूसरी ओर, कानूनगो ने अपनी सफाई में कहा है कि 30 दिसंबर तक कोरोना काल की वजह से हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई स्थगित की गई थी। 15 जनवरी को हर हाल में कब्जा हटाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *