बिहार से नेपाल जा रही IOCL पाइप लाइन में गजब की चोरी, सेंधमारी का तरीका जान आप भी चौंक जाएंगे

दीनबंधु सिंह, सिवान
पटना से नेपाल जा रही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड/आईओसीएल (Indian Oil Corporation Ltd) की पेट्रोलियम पाइपलाइन में सेंधमारी कर हजारों लीटर डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है। पटना से सिवान और मोतिहारी के रास्ते नेपाल के बारां जिले के अमलेखगंज तक जाने वाली इस पाइपलाइन में सिवान के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डुमरा गांव के पास सेंधमारी की गई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही आईओसीएल के अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। लेकिन जब अधिकारियों ने चोरों के तकनीक को देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।

बिहार में इस तरह की यह पहली घटना है। अधिकारियों ने सबसे जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने में भी इसकी शिकायत की गयी है। जिस तरह से चोरों ने मेन पाइप लाइन में सेंधमारी किया है, इससे सरकार के करोड़ों रुपए की चपत लगाए जाने की आशंका है। इतना ही नहीं मामला देख कर लग रहा है कि यहां चोर लंबी पारी खेलने की तैयारी में थे।
()

खेत में बहने लगा डीजल तो खुली पोल
पटना से मोतिहारी जा रही इस पाइप लाइन में सेंधमारी की घटना ने आईओसीएल में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल पाइप लाइन के ऊपर खेत में डीजल दिखा तो पाइप लाइन की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने अधिकारियों को लिकेज की सूचना दी। इसके बाद जब जांच किया गया तो मेन पाइप लाइन में सेंधमारी का भंडाफोड़ हुआ।

चोरों ने मेन पाइप लाइन में होल कर एक अलग पाइप जोड़ रखा था। इसकी मदद से वे प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल की चोरी करते थे। जमीन में करीब चार फीट नीचे से गुजरने वाली इस पाइप लाइन में जो अलग से पाइप जोड़ा गया था, उसे भी जमीन के अंदर ही छिपाया गया था। इतना ही नहीं जोड़े गए पाइप से पेट्रोलियम पदार्थ की लिकेज ना हो इसके लिए भी चोरों ने खास बंदोबस्त किया था। छोटे से पाइप में कई लॉक लगाए गए थे।

पीएम मोदी के लिए क्यों खास है यह परियोजना
पटना-मोतिहारी-अमलेखगंज (नेपाल) पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन मोदी सरकार (Modi Government) की महत्वाकांक्षी परियोजना है। निर्माण के समय इसकी मॉनिटरिंग सीधे पीएमओ (PMO) से की जाती थी। यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम उत्पादों की पाइपलाइन है। इस पाइप लाइन का शिलान्यास 10 अप्रैल 2018 मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () ने किया था।

वहीं करीब डेढ़ साल बाद 10 सितंबर 2019 को इसका उद्घाटन दिल्ली से रिमोट के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने काठमांडु से रिमोट के जरिये किया था। फिलहाल इस पाइप लाइन से डीजल की सप्लाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *