Jharkhand: साहिबगंज पहुंची 'कोविशिल्ड' वैक्सीन की पहली खेप, यहां पढ़ें- कब और कितने लोगों को लगेगा टीका

शिव शंकर चौधरी,साहिबगंज
झारखंड के साहिबगंज जिले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने गुरुवार की देर शाम पहुंची कोराना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोवाशिल्ड टीका का फूल पुष्प अर्पित कर जोरदार ढंग से स्वागत किया। देवघर रीजनल कोल्ड चेन से गुरुवार शाम करीब सात बजे कोरोना वैक्सीन की पहली खेप साहिबगंज पहुंची। उपायुक्त राम निवास यादव और सिविल सर्जन डॉ डी एन सिंह ने पुराना सदर अस्पताल स्थित केंद्र में कोराना वैक्सीन को रिसीव किया।

इस वैक्सीन का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए यहां गाजे-बाजे का भी इंतजाम किया गया था, जहां उत्साह पूर्ण माहौल में स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन की पूजा-अर्चना भी की और फूल भी बरसाए। कोरोना की वैक्सीन आने की सूचना पर काफी लोग उसे देखने पहुंच गए। जिले को 584 वायल वैक्सीन आवंटित की गई है। एक वायल से दस लोगों को टीका दिया जा सकेगा। प्रत्येक व्यक्ति को दो-दो डोज टीका दिया जाना है।

पहली खेप में लगेगा करीब 2692 लोगों को टीका
पहली खेप में करीब 2692 लोगों को टीका लगाया जाएगा। 28 दिन बाद टीके का दूसरा डोज दिया जाएगा। इस मौके पर मौजूद डीसी रामनिवास यादव ने कोरोना संक्रमण से लड़ाई में अपने योगदान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये वगैर लोगों की सेवा की।

16 जनवरी को पीएम करेंगे टीकाकरण अभियान को लॉन्च
डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को सदर अस्पताल साहिबगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर इसे लांच करेंगे। इसके बाद अन्य केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। वैक्सीन आने पर सिविल सर्जन डॉ. डीएन सिंह ने प्रसन्नता जताते हुए देश के वैज्ञानिकों का आभार जताया और कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि हमारा देश भी किसी से पीछे नहीं है।

इस मौके पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीओ पंकज साव, एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर, डॉ. मोहन पासवान, डॉ. मुक्तेश, मो. तौसिफ आदि मौजूद थे। वैक्सीन लाने के लिए बुधवार देर रात ही यहां से कोविड वैक्सीन वाहन को देवघर भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *