रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। रितिक के साथ इसमें दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट काफी तगड़ा है और इसमें कुछ जबरदस्त ऐक्शन सीन दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी।

250 करोड़ बजट में बन रही है फिल्म?
फिल्म में रितिक रोशन एयरफोर्स पायलट का रोल निभाएंगे। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। उन्होंने ‘वॉर’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्में बनाई हैं। ‘फाइटर’ के बारे में बताया जा रहा है कि इसका बजट 250 करोड़ के आसपास है। रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में धड़कनें बढ़ाने वाले फाइट सीन और चेज सीक्वेंस होंगे।

अगले साल सितंबर में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में दीपिका पादुकोण का क्या रोल होगा, यह खुलासा अब तक नहीं हुआ है। मूवी में दर्शकों को देशभक्ति के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। ‘फाइटर’ की शूटिंग 2021 दिसंबर में शुरू होगी। वहीं इसे 30 सितंबर 2022 में रिलीज करने का प्लान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *