केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर पिछले 51 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में आज अहम दिन है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज दोपहर 2 बजे किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बातचीत होगी। गौर करने वाली बात यह है कि ये बातचीत किसान कानूनों पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार हो रही है।
समय 11:37 AM: 9वें दौर की वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘कानून संसद लेकर आई है और ये वहीं खत्म होंगे। कानून वापस लेने पड़ेंगे और MSP पर कानून लाना पड़ेगा।’
समय 11:29 AM: 9वें दौर की वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता
समय 10:54 AM: केंद्र सरकार के साथ होने वाली 9वें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हुए।
बैठकों को खानापूर्ति बता रहे किसान संगठन
किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कहा था कि वे कमिटी बनाए जाने के विरोध में हैं और कमिटी की बैठकों में नहीं जाएंगे। इन संगठनों का कहना है कि वे सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। किसान संगठनों के नेताओं का कहना है कि यह बैठक सिर्फ खानापूर्ति भर है। आठवें दौर की बातचीत के बाद ही किसानों ने अगली बैठक को एक औपचारिक बैठक बताया था।
आज राज भवनों का घेराव करेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी आज किसान अधिकार दिवस मना रही है और सभी राज्य यूनिटों को राज्यों में स्थित राज भवनों का घेराव करने को कहा गया है। पार्टी के ने सभी स्टेट यूनिटों को राज भवनों और केंद्रशासित प्रदेशों में एलजी हाउसेज को घेरने का निर्देश दिया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से आयोजित प्रदर्शन में शामिल होंगे।’