दिल्ली में सोमवार से खुल रहे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले ये नियम जान लीजिए

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजधानी में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेज शुरू हो जाएंगी। सोमवार से शुरू होने वाली क्लासेज से पहले बच्चों की सेफ्टी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए कोविड रेगुलेशन का पालन किया जाएगा। इसमें क्लासेज की टाइमिंग पहले की तुलना कम रहेगी। एक क्लास में 12 से 15 स्टूडेंट्स ही बैठेंगे। स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवाशिंग कंसोल और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। राजधानी में अधिकतर स्कूल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बुलाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को दो बैच में बुलाया जाएगा। क्लास के स्टूडेंट्स को अल्टरनेट डेज पर बुलाया जाएगा।

क्लासेज की टाइमिंग पहले की तुलना कम रहेगी। एक क्लास में 12 से 15 स्टूडेंट्स ही बैठेंगे। स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवाशिंग कंसोल और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। राजधानी में अधिकतर स्कूल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बुलाएंगे।

School Reopen in Delhi: दिल्ली में सोमवार से खुल रहे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले ये नियम जान लीजिए

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजधानी में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेज शुरू हो जाएंगी। सोमवार से शुरू होने वाली क्लासेज से पहले बच्चों की सेफ्टी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए कोविड रेगुलेशन का पालन किया जाएगा। इसमें क्लासेज की टाइमिंग पहले की तुलना कम रहेगी। एक क्लास में 12 से 15 स्टूडेंट्स ही बैठेंगे। स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवाशिंग कंसोल और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। राजधानी में अधिकतर स्कूल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बुलाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को दो बैच में बुलाया जाएगा। क्लास के स्टूडेंट्स को अल्टरनेट डेज पर बुलाया जाएगा।

नहीं कर सकेंगे फूड शेयर, लानी होगी पानी की बॉटल
नहीं कर सकेंगे फूड शेयर, लानी होगी पानी की बॉटल

छात्रों को स्कूल आने से पहले अपने पैरेंट्स से सहमति पत्र (Consent Form) लाना होगा। स्कूल में स्टूडेंट्स को खाना शेयर करने की अनुमति नहीं होगी। स्टूडेंट्स को अपने साथ पानी की बॉटल लानी होगी। इसके अलावा सभी स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

स्कूल नहीं देंगे पिक-ड्राप की सुविधा
स्कूल नहीं देंगे पिक-ड्राप की सुविधा

स्कूलों में स्टूडेंट्स की क्लास 4 से 5 घंटे से अधिक नहीं चलेगी। हर क्लास में 12-15 स्टूडेंट्स ही बैठ सकेंगे। कुछ स्कूल 10वीं और 12वीं के 50 परसेंट स्टूडेंट्स को बुलाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं कुछ स्कूल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को अल्टरनेट डेज पर बुलाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वॉशरूम में एक बार में दो से अधिक स्टूडेंट्स की अनुमति नहीं होगी। स्कूलों की तरफ से कोई पिक-ड्रॉप फैसिलिटी नहीं दी जाएगी।

हर फ्लोर पर होगी हाथ धोने की सुविधा
हर फ्लोर पर होगी हाथ धोने की सुविधा

स्कूलों में हर फ्लोर पर हाथ धोने की सुविधा होगी। इसके लिए अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए साइनेज लगे होंगे। हर क्लासरूम मे्ं स्टूडेंट्स के लिए सैनिटाइजर रखा होगा। स्कूल में एक से अधिक एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स होंगे। स्कूल परिसर में एक निर्धारित क्वारेंटीन सेंटर भी होगा।

क्लास के पहले और बाद में सैनिटाइज होंगे क्लासरूम
क्लास के पहले और बाद में सैनिटाइज होंगे क्लासरूम

सरकारी स्कूलों में भी क्लासेज शुरू करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि हमने अपने सैनिटाइजर वर्कर को एक्स्ट्रा ड्यूटीज करने को कहा है। ये लोग क्लास से पहले और क्लास के बाद क्लासरूम को सैनिटाइज करेंगे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर टीचर्स नजर रखेंगे।

​स्कूल खुलने को लेकर स्टूडेंट्स एक्साइटेड
​स्कूल खुलने को लेकर स्टूडेंट्स एक्साइटेड

स्कूल खुलने को लेकर स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल्स अमिता एम. वाटल ने कहा कि स्टूडेंट्स क्लासेज में लौटने को लेकर एक्साइटेड हैं। 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने साल में एक भी क्लास अटेंड नहीं की है। कुछ ही महीनों में वे हमेशा के लिए स्कूल छोड़ देंगे। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि वे लोग क्लासेज के लिए आएंगे।

​प्रीबोर्ड पेपर कराने की उम्मीद
​प्रीबोर्ड पेपर कराने की उम्मीद

फिर से क्लासेज शुरू होने के बाद स्कूलों को उम्मीद है कि स्टूडेंट्स प्री-बोर्ड एग्जाम दे सकेंगे। एह्लकन ग्रुप के डायरेक्टर अशोक पांडे ने कहा कि हमारे स्कूल में 350 स्टूडेंट्स आसानी से अकोमेडेट हो जाएंगे। स्कूल की लैब में 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स की अनुमति नहीं होगी। पांडे ने बताया कि हमारे पांच सब्जेक्ट ऐसे हैं जिनमें प्रैक्टिकल की जरूरत होगी। ऐसे में 50 स्टूडेंट्स लैब में प्रैक्टिकल एक्टिविटिज कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *